Wednesday, October 17, 2012

New Pattern of RAS Exam

RAS Exam New Pattern, Syllabus 2013

RAS Exam New Pattern, Syllabus: Rajasthan Govt. approve the new pattern for RAS(Rajasthan Administrative Services) and Allied service Examination from 2013 as per Circular issued by Department of Personnel(DoP), Government of Rajasthan date 18th May 2012. As per new pattern now RAS Exam will have common papers for all candidates to bring similarity and speedup the process of recruitment. RAS Pre Examination will have ONE Papers in RAS Pre examination while approx. 12.5% Marks of Interview will be called in RAS Examination while RAS Mains will have Four Objective papers. Rajasthan Govt. approve the changes in RAS Examination rules 1999 to attract more brains from market in services. This rules will be applicable from RAS Exam 2013.
RAS PRE NEW PATTER:  RAS PRE will have SINGLE OBJECTIVE Type Paper of 200 Marks instead of two papers in old pattern. Now all candidates will have single paper, No need to go for subjective paper. RAS Pre paper will be based on India GK, Rajasthan GK, World GK and General Science.
राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की प्रारंभिक परीक्षा PATTERN: 
राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की प्रारंभिक परीक्षा में अब 200 अंकों का एक ही वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र होगा। पहले दो पेपर होते थे। यह निर्णय 2013 से आयोजित होने वाली परीक्षा से लागू होगा। राज्य मंत्रिमंडल ने बुधवार को राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा द्वारा सीधी भर्ती), नियम 1999 में संशोधन पर सहमति दे दी है। प्रारंभिक परीक्षा में भारत और राजस्थान का सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान और मानसिक योग्यता से संबंधित प्रश्न होंगे। पहले इसमें एक सामान्य ज्ञान और एक ऑप्शनल सब्जेक्ट का पेपर होता था। इस परीक्षा के अंक चयन के लिए कुल अंकों में नहीं जोड़े जाएंगे। इसके साथ ही कुल रिक्तियों के 15 गुना तक अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का अवसर भी मिलेगा।
RAS MAINS 2012 PATTERN:
PAPER-I: General Knowledge and General Studies-I
PAPER-2: General Knowledge and General Studies-II
PAPER-3: General Knowledge and General Studies-III
PAPER-4: Language(Hindi and English) which contains:
Hindi - 100 Marks
Rajasthani - 20 Marks
English - 40 Marks 
RAS Interview: 100 Marks 
For RAS Mains Syllabus of each Papers visit Notification  Copy in Pdf in Hindi.
राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की मुख्य परीक्षा PATTERN:  राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की मुख्य परीक्षा में 200-200 अंकों के चार प्रश्न पत्र होंगे। इसमें तीन प्रश्नपत्र सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन के और चौथा प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी भाषागत ज्ञान का होगा। पहले आठ पेपर होते थे। इनमें दो पेपर सामान्य ज्ञान के, एक-एक हिंदी व अंग्रेजी का तथा दो ऑप्शनल सब्जेक्ट के दो-दो पेपर होते थे। साक्षात्कार 100 अंकों का होगा। पहले 150 अंको का होता था। उसमें पूरे अंक जुड़ते थे, अब 12.50 प्रतिशत अंक ही जुड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि यूपीएससी परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किया जा रहा है। राज्य सरकार उस बदलाव का भी अध्ययन कर 2013 से लागू होने वाली व्यवस्था में शामिल कर सकती है
These rules will be applicable from year 2013 exams.  

No comments:

Post a Comment